बिट्टू सिंह राजपूत। सूरजपुर। जिले के बसदई क्षेत्र के जूर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां भाई की सगाई में शामिल होने आई 25 वर्षीय महिला अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ खेत की ओर गई, लेकिन वहां खुले कुएं को न देख पाने के कारण उसमें गिर गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चा को सुरक्षित बचा लिया गया।

अचानक हुआ हादसा परिवार सगाई समारोह में व्यस्त था, तभी महिला किसी काम से बाहर निकली। खेत के पास एक पुराना कुआं था, जिसकी सतह जमीन के बराबर थी, जिससे महिला को उसका अंदाजा नहीं हुआ। वह अपने बच्चे के साथ कुएं में गिर गई। जब काफी देर तक महिला नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो बच्चा पानी में नजर आया।
तत्काल रस्सी और अन्य साधनों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। महिला को नहीं बचाया जा सका पहले किसी को अंदाजा नहीं था कि महिला भी कुएं में है। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर देखा। वहां महिला पानी में डूबी हुई थी।
उसे बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां परिवार सगाई की खुशियों में था, वहीं इस हादसे ने पूरा खुशी का माहौल को मातम मे बदल दिया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।