सूरजपुर। बसदेई बाजार में युवराज राजवाड़े पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में सूरज कुमार साहू, असीफ मोहम्मद, प्रदीप कुमार साहू, एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक तथा अन्य साथी शामिल हैं। सभी आरोपी सूरजपुर के मस्जिद गली निवासी हैं।

घटना 8 जुलाई 2025 की है, जब प्रार्थी युवराज राजवाड़े पिता राधा राम राजवाड़े पर सूरज साहू एवं उसके अन्य साथियों ने तीन मोटरसाइकिलों में आकर बसदेई बाजार के पास चाकू, कटी लगा बत्ता व डंडे से हमला किया था। हमले में युवराज को गंभीर चोटें आई थीं।
पहले पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया था, परंतु मेडिकल रिपोर्ट में चोटें गंभीर पाई जाने पर धारा 109 बी.एन.एस. को भी जोड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिलें, एक लकड़ी की कटी बत्ता और डंडा बरामद किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार, सारथी महेंद्र सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव, भुवनेश्वर सिंह, दिलीप सिंह व राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।