संवाददाता◆हाथोर समाचार
ओड़गी/सूरजपुर।छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी चरण पादुका योजना के तहत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति ओड़गी के मंगल भवन में तेंदूपत्ता संग्राहक महिला सदस्यों को चरण पादुका (जूती) का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष इंद्रमणि पैकरा और विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सुधादेवी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, उपाध्यक्ष प्रवीण गुर्जर, शिवकुमार राजवाड़े, जनपद सदस्य गौरी सिंह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभान राजवाड़े, भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव, आशीष गुर्जर, सरपंच विंदेश्वर चेरवा और राजेश बियार की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामलाल सिंह ने की। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के तेंदूपत्ता संग्रहण सत्र के अंतर्गत ओड़गी विकासखंड की समितियों की महिला संग्राहकों को चरण पादुका वितरित कर योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। समिति प्रबंधक मो. इकबाल एवं बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक महिला सदस्य, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शाकिर अंसारी ने किया।