बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। नगर पंचायत जरही के दो पार्षदों, सिद्यनाथ शर्मा (सिद्धू) एवं तुलसी सिंह, को जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों पार्षद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए थे। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा वार्ड नंबर 4 से पार्षद उर्मिला राजवाड़े का नाम तय किया गया था और सभी कांग्रेस पार्षदों को उनके समर्थन में मतदान करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए इन दोनों पार्षदों ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव में भाग लिया।

जिला कांग्रेस कमेटी ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए 24 मार्च को एक पत्र लिखकर इन पार्षदों से सात दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में कहा गया है की यदि निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी।
इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर भी पार्टी में चर्चाएं तेज हो गई हैं और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।