सूरजपुर जिले को मिली डाइट की सौगात: शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल , मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बिट्टू सिंह राजपूत, सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार ने जिले में डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए इसे शिक्षा सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। डाइट की स्थापना उसी नीति का हिस्सा है, जिसके तहत प्रत्येक जिले को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थान से सशक्त किया जा रहा है। सूरजपुर में डाइट की स्वीकृति से न केवल शिक्षकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा भी मिलेगी।

स्थानीय स्तर पर मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

डाइट के शुरू होने से अब जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही उन्नत प्रशिक्षण, शैक्षणिक संसाधन, नवाचार और अनुसंधान की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि उन्होंने सूरजपुर में डाइट की आवश्यकता को लेकर लगातार शासन से संपर्क बनाए रखा और मुख्यमंत्री से इस विषय में विशेष आग्रह किया। उनकी सक्रिय पहल के चलते यह स्वीकृति संभव हो सकी।

भूमि चिन्हित, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि डाइट भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर ली गई है और आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

डाइट की स्वीकृति से जिले में उत्साह का माहौल है। जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सूरजपुर की शिक्षा व्यवस्था को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने वाला कदम बताया। साथ ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए आभार भी जताया।


खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें