सूरजपुर पशुधन विकास विभाग अलर्ट , बर्ड फ्लू का किया जा रहा निगरानी ,इन नंबरों पर करें संपर्क

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। छ.ग. राज्य के कोरिया जिले मे स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि हुई है, सूरजपुर जिले में वर्तमान में किसी की एवियन एन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की जानकारी नहीं है। यह बीमारी मुख्यतः अधिक घनत्व वाले कुक्कुट फार्माे, जंगली प्रवासी पक्षियों व घरेलू पक्षियों में भी देखी जाती है। फिर भी सतर्कता के तौर पर जिले में भी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में सतत निगरानी की जा रही है।
    विकासखंड स्तर पर भी टीमों का गठन करते हुए, वन विभाग, पंचायत एवं नगरीय विभागों से अपील किया गया है कि अपने स्तर से भी सतत निगरानी जारी रखें।
    पशु चिकित्सा विभाग, जिला सूरजपुर आमजनों से अपील करता है कि यदि उनके क्षेत्र में पक्षियों में अकारण अधिक संख्या में असामान्य मृत्यु की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या जिले में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 07775-296072, 8223982624 प्रभारी अधिकारी डा. विशाल प्रसाद को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें