दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिलेभर में गणेश पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है। जगह-जगह श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जागरण एवं भजन संध्या कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

रविवार की रात प्रतापपुर के सत्तिपारा में गणेश पूजा समिति द्वारा भव्य जागरण भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा शामिल हुईं।
स्थानीय कलाकार चमरसाय मानिकपुरी द्वारा प्रस्तुत भजनों ने समा बांध दिया। देर रात तक चले इस भक्ति जागरण में श्रद्धालु गणपति बप्पा के जयकारों और भजनों में डूबे रहे।
अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि “भगवान गणेश जी सनातन धर्म में सबसे पहले पूजे जाते हैं। सच्चे मन से उनका स्मरण करने पर वे भक्तों की सभी विघ्न-बाधाओं को दूर करते हैं।”
भजन संध्या का समापन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति रस में सराबोर हुए।