दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सत्तीपारा स्थित महान नदी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को नदी किनारे देखा और तुरंत इसकी सूचना चंदौरा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया। पहचान के लिए शव की तस्वीरें व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर साझा कर आम नागरिकों से मदद की अपील की गई। कुछ ही घंटों में शव की पहचान ग्राम पंचायत दूरती के पंडोपारा निवासी महेश पंडो (35 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महेश पंडो कुछ दिन पूर्व अपने रिश्तेदार से मिलने नदी पार कर गया था। लौटते समय नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वह पार नहीं कर सका और डूब गया। तेज बहाव के कारण शव बहकर सत्तीपारा पहुंच गया।
चंदौरा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।