SURAJPUR NEWS: उचित मूल्य दुकान संचालकों का प्रदर्शन, कहा- आर्थिक समस्या से हम जूझ रहे, मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिले के समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों ने सोमवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संचालकों ने कहा कि वर्तमान समय में जो कमीशन दिया जा रहा है, उससे परिवार का भरण-पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया है।

संचालकों ने बताया कि अन्य राज्यों में तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल बेसिक मार्जिन मनी दी जा रही है, वही व्यवस्था छत्तीसगढ़ में भी लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले आठ माह से कमीशन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे आर्थिक परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा, पिछले साल के बरदाना राशि का भी अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जिसे तत्काल कराया जाना चाहिए।

संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं पर जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें