SURAJPUR NEWS: जरही सरकारी शराब दुकान में नकली शराब कांड , आबकारी विभाग की खुली पोल ,क्या बड़े चेहरों को बचाने में जुटा है विभाग ,पढ़िए

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिले के नगर पंचायत जरही स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में 7 अगस्त को भटगांव पुलिस की छापेमारी में 49 बोतल ब्रांडेड शराब नकली पाई गई। सूरजपुर आबकारी विभाग ने जांच में मिलावट की पुष्टि करते हुए मौके पर मौजूद सुपरवाइजर और अन्य सेल्स कर्मचारियों पर कार्रवाई किया।

लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा, जब पूछताछ में सुपरवाइजर ने ऑल सर्विस ग्लोबल कंपनी के जिला कर्मचारी संचालक अनुप गुप्ता और दुकान तक माल पहुंचाने वाले सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता का नाम लिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया। आरोप है कि आबकारी विभाग इन बड़े चेहरा को बचा रहा है,इनसे हर महीने लाखों रुपये कमीशन के तौर पर जो मिलता है।

लोगों ने सवाल उठाया कि जब आबकारी विभाग के अधिकारी नियमित स्टॉक मिलान करते हैं, तो महीनों से चल रहे नकली शराब कारोबार की भनक क्यों नहीं लगी? इससे अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप और पुख्ता हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, अनुप गुप्ता और मुकेश गुप्ता दोनों भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक के समर्थन में सक्रिय रहे। कयास लगाया जा रहा है कि उनकी सीधी पहुंच विधायक और मंत्रियों तक है, यही वजह है कि आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई टाली जा रही हैं । लोगों का कहना है की कांग्रेस नेताओं पर सुशासन की सरकार लगातार शराब मामले में ही कार्रवाई हो रही हैं ,लेकिन उनके कार्यकाल में नकली शराब बेचने पर मुख्य किरदार को कार्रवाई से बचाया जा रहा है ।

हालांकि इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी देवपाल पैकरा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच समिति गठित करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी और कहा कि सुशासन सरकार में सरकारी दुकानों में नकली शराब मिलना गंभीर सवाल खड़ा करता है।

फिलहाल, कार्रवाई के चार दिन बीत चुके हैं। अब देखना यह होगा कि सुशासन की सरकार मामले में पारदर्शिता दिखाती है या आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्रदान करती है।

सूरजपुर में नकली शराब का भंडाफोड़ : सरकारी शराब दुकान से ब्रांड की 49 बोतलें जप्त, आबकारी विभाग और सेल्स कंपनी के ठेकेदार की मिलीभगत उजागर

हाथोर समाचार में लगातार प्रकाशित

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें