SURAJPUR NEWS: पण्डोनगर में पण्डो समाज का आक्रोश: गोदाम में रोजगार और सड़क चौड़ीकरण की मांग, आंदोलन की चेतावनी

हाथोर समाचार ,सूरजपुर। पण्डो जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत पण्डोनगर में व्याप्त उपेक्षा और अन्याय के खिलाफ अब आवाज बुलंद होने लगी है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर बेयर हाऊस गोदाम में रोजगार देने और पण्डोनगर-पहाड़गांव सड़क के चौड़ीकरण की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पण्डोनगर में जहां 95 प्रतिशत आबादी पण्डो जनजाति की है, वहां बेयर हाऊस गोदाम उनकी जमीन पर बनाया गया। उस वक्त प्रशासन ने रोजगार का भरोसा दिलाकर जमीन खाली करवाई, लेकिन आज तक किसी भी पण्डो युवक को नौकरी नहीं दी गई। उल्टे बाहरी लोगों को काम पर रखा गया है।

इसके साथ ही, पण्डोनगर और पहाड़गांव के बीच स्थित जर्जर सड़क पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। सिंगल रोड पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि सड़क को जल्द चौड़ा किया जाए ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके।

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “पण्डो समाज के साथ वादा खिलाफी हुई है। जमीन छीन ली गई, लेकिन रोजगार नहीं मिला। अब सड़क की बदहाली ने जनजीवन को संकट में डाल दिया है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।”

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दृढ़ संकल्प जाहिर किया।

जिला प्रशासन की अग्नि परीक्षा

अब सबकी निगाहें सूरजपुर जिला प्रशासन पर हैं कि वह पण्डो समाज की इन संवेदनशील मांगों पर क्या रुख अपनाता है। क्या जल्द समाधान होगा या आंदोलन की चिंगारी और भड़केगी — इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें