कन्हैयालाल लोधी@दैनिक हाथोर समाचार, रामानुजनगर। विकासखंड रामानुजनगर के राजापुर पंचायत में सोमवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके तीन परिजन घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, तेजसवन प्रताप राजवाड़े (14 वर्ष) पिता सोहनराम राजवाड़े अपने परिवार के साथ घर के परछी में बैठा था। इस दौरान वह साइकिल की रिपेयरिंग कर रहा था। शाम करीब 6 बजे अचानक आकाशीय बिजली पास ही स्थित नारियल के पेड़ पर गिरी और उसका करंट पूरे घर में फैल गया।
घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य झुलसकर घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में किया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
बिजली गिरने से घर में बंधा एक बकरा भी घायल हो गया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।