सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई ,मुर्गा-बतख की चोर को किया गिरफ्तार ,पढ़िए

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिले के ग्राम डुमरिया स्थित फार्म हाउस से मुर्गा, बतख और समरसिबल पम्प चोरी के मामले में सूरजपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

भैयाथान रोड निवासी गौतम गुप्ता ने 12 अगस्त को थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने मुर्गा, बतख और एक समरसिबल पम्प चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस ने धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने संदेही तुलेश्वर राजवाड़े (30) पिता सीताराम, निवासी ग्राम डुमरिया को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए 6 बतख उसने अपनी बहन के घर रखे हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बतख बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामले के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, प्रदीप सोनवानी और संदीप यादव की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें