सूरजपुर पुलिस ने किया लावारिश वाहनों की नीलामी ,शासन को मिलें 5 लाख रुपये

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले में लंबे समय से लावारिश और अदावाकृत वाहनों के निपटान के लिए सूरजपुर पुलिस ने नीलामी प्रक्रिया को संपन्न किया। आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के निर्देश पर जिले में यह नीलामी की गई। इस प्रक्रिया के तहत 228 दोपहिया और 12 चारपहिया वाहनों की नीलामी जिला दण्डाधिकारी द्वारा गठित टीम की उपस्थिति में की गई।

नीलामी प्रक्रिया के लिए 48 निविदा फार्म प्राप्त हुए। इस नीलामी से शासन को कुल 5 लाख रुपये का राजस्व मिला। यह नीलामी रक्षित केंद्र ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें जिले के अलावा अन्य जिलों के निविदाकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नीलामी के मुख्य विवरण

228 दोपहिया वाहनों की नीलामी में सबसे ऊंची बोली ₹4,25,000 पर आई।

12 चारपहिया वाहनों के लिए ₹75,000 की बोली लगाई गई।
कुल मिलाकर 240 वाहनों की नीलामी से शासन को ₹5 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस नीलामी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, डीएसपी रितेश चौधरी, आरटीओ निरीक्षक मोहम्मद आबिद खान, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित अन्य अधिकारी और निविदाकर्ता उपस्थित रहे।

यह नीलामी लंबे समय से लावारिश पड़े वाहनों के समुचित निपटान के लिए एक सराहनीय कदम है, जिससे शासन को राजस्व भी प्राप्त हुआ और संसाधनों का उपयोग भी सुनिश्चित किया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें