दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर।साइबर अपराधियों से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर ठग हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। हमारी छोटी-सी लापरवाही हमें भारी नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग हमेशा सतर्कता से करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को साझा करने से बचें और अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। ठग फ्री गिफ्ट, लॉटरी, इनकम टैक्स रिफंड, ई-चालान, बैंक या सरकारी विभाग का कर्मचारी बनकर जानकारी मांगते हैं और लोग धोखे में आ जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में अनजान कॉलर को ओटीपी, बैंक डिटेल, एटीएम नंबर या सीवीवी जैसी जानकारी साझा न करें। ऑनलाइन खरीदारी करते समय वेबसाइट के यूआरएल को अवश्य जांचें और केवल सुरक्षित साइट से ही लेन-देन करें।
डीआईजी व एसएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो वह तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इंटरनेट का उपयोग पढ़ाई और सकारात्मक कार्यों में करें तथा किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक से दूर रहें।
कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य एच.एन. दुबे, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।