बिट्टू सिहं राजपूत , सूरजपुर जिले के बसदेई क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात बसदेई पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम को सरमा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी।

पेट्रोलिंग टीम जब विवाद को शांत कराने पहुंची, तो कुछ ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से निकली। इस घटना के बाद बसदेई पुलिस ने 9 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि धनकुमार नाम का व्यक्ति सरमा गांव में ननकी नाम की महिला से मिलने गया था। इस पर ग्रामीणों को संदेह था कि उनके बीच गलत संबंध हैं। महिला ने पुलिस को दिए बयान में इस बात से इनकार किया। इसी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने महिला और धनकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि रात होने के कारण मौके पर ग्रामीणों की संख्या ज्यादा थी। फिलहाल, जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।