हाथोर समाचार ।अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामलों का खुलासा करते हुए एक बालिग और पांच नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। थाना कोतवाली और गांधीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मो. मेराजुद्दीन ने 10 जुलाई को अपनी R15 मोटरसाइकिल (CG/15/DX/2778) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में उसने दो अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने बाइक बरामद कर तीनों नाबालिगों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है।
इसी तरह गांधीनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सोनवानी की TVS अपाचे (CG/15/EB/6433) की चोरी के मामले में पुलिस ने 18 वर्षीय सूर्यकांत राजवाड़े और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने गांधीनगर, दरिमा, मणिपुर और अन्य क्षेत्रों से चार मोटरसाइकिलें चुराने की बात कबूल की है। पुलिस ने अब तक दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।
कार्रवाई में थाना कोतवाली के प्रभारी मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय तथा गांधीनगर थाने के प्रभारी प्रदीप जायसवाल और उपनिरीक्षक नवल दुबे की अहम भूमिका रही।
चोरी पर लगेगा अंकुश
सरगुजा पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से बाइक चोरी के मामलों में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों को न्यायालय और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की इस सक्रियता से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।