शहर में 26 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर करीब 26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, अमन अग्रवाल ने 2023 से 2025 के बीच बोगस फर्मों के नाम पर लगभग 144 करोड़ रुपये की फर्जी खरीदी दिखाई। इन फर्मों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेकर अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन किया गया, जिससे उसे करीब 26 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

बोगस फर्मों की लंबी सूची

जिन बोगस फर्मों के नाम पर खरीदी दिखाई गई उनमें हुसैनी इंटरप्राइजेस, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, महावीर इंटरप्राइजेस, यूनिक इंटरप्राइजेस, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेडलिंक और अगस्त्या इंटरप्राइजेस शामिल हैं।

मृत व्यक्ति के नाम पर दिखाई लेन-देन

जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी ने एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर भी फर्म बनाई जिसकी मृत्यु वर्ष 2010 में हो चुकी थी। इसके बावजूद साल 2013 और 2015 में उसी मृतक से खरीदी दर्शाई गई।

गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज

स्टेट जीएसटी की टीम ने अमन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं तथा कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।

कर विभाग सख्त, जांच जारी

इस कार्रवाई के बाद राज्य भर में अन्य संदिग्ध फर्मों की भी जांच तेज कर दी गई है। जीएसटी विभाग का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें