दैनिक हाथोर समाचार ,बलरामपुर। थाना चलगली पुलिस ने सूने घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।

प्रार्थी बिहारी लाल पटेल (70 वर्ष) निवासी ग्राम इंजानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दामाद के घर गया हुआ था। इस दौरान उसके घर में ताला बंद था और रात में अज्ञात चोरों ने घर से दो दरवाजे, तीन बोरी यूरिया खाद, एक गैलन सरसो तेल और एक बोरा खड़ा धनिया सहित करीब 35 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 303 (2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान संदेही आलोक पटेल पिता विशेष पटेल (25 वर्ष), निवासी इंजानी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपी आलोक पटेल आदतन अपराधी है और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।