फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार ,पॉक्सो सहित आईटी एक्ट की धाराएं लगीं

हाथोर समाचार ,बलरामपुर। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आशुतोष राज उम्र 21 वर्ष, पिता शैलेंद्र गुप्ता, निवासी ग्राम बारेसाड़, थाना बारेसाड़, जिला लातेहार, झारखंड के रूप में हुई है।

17 जून 2025 को बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन की तस्वीरें और वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल की जा रही हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 81/2025 के तहत IT एक्ट की धारा 66(C), 67, 67(A) में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान जब यह स्पष्ट हुआ कि पीड़िता नाबालिग है, तब प्रकरण में BNS की धारा 74, 75, 76, 79 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 भी जोड़ी गई। साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच में आरोपी की पहचान की गई। पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी याकूब मेनन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को डाल्टनगंज, झारखंड से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ और जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को 21 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, आरक्षक राधेश्याम यादव और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें