दैनिक हाथोर समाचार ,बलरामपुर। रात के सन्नाटे में एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को अकेला पाकर दरवाजा बंद कर बदनियती की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से उसकी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।मामला चलगली थाना क्षेत्र के सारदापुर गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेली खाना बना रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे। तभी आरोपी इम्तियाज पिता रोज मोहम्मद (उम्र 32 वर्ष) ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उसने महिला के साथ जबरन छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी और अन्य लोग दौड़कर आए। उन्होंने दरवाजा खोलने की आवाज लगाई, तो आरोपी डरकर भाग निकला।पीड़िता की शिकायत पर चलगली थाने में अपराध क्रमांक 67/2025 के तहत धारा 74 और 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी इम्तियाज को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
