सीपत थाना क्षेत्र में बीएससी छात्रा की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खांडा में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा ईशा मानिकपुरी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ईशा शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

परिजनों के अनुसार, रोज की तरह बुधवार को भी ईशा दोपहर का भोजन करने के बाद यह कहकर अपने कमरे में चली गई कि वह पढ़ाई करेगी। लेकिन शाम करीब 7:30 बजे जब परिवार वालों ने कमरे की लाइट जलाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो वह अंदर से बंद मिला। शक होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां ईशा पंखे से फंदे पर लटकी हुई मिली।घरवाले ने जब इस घटना को देखा तब उन्होंने सीपत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन बरामद कर जब्त कर लिया है, जिसे अनलॉक करने के बाद आत्महत्या से पहले की बातचीत या किसी सुसाइड नोट की जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें