विडंबना बनी लरंग साय चौक की हालत, जरूरी सुविधाओं का अभाव ,यात्रियों को नहीं मिल रहा पानी, शौचालय और सफाई जैसी मूलभूत सुविधा

हाथोर समाचार ,रामानुजगंज। नगर का प्रमुख लरंग साय चौक, जो रोजाना हजारों यात्रियों की आवाजाही का केंद्र है, बदहाली और लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। चौक की दुर्दशा देखकर यही कहा जा सकता है कि यह आम जनता की नहीं, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता की तस्वीर है। न तो यहां पीने के पानी की व्यवस्था है, न शौचालय, और सफाई व्यवस्था तो पूरी तरह नदारद है।

प्रत्येक दिन रामचंद्रपुर, सनवाल, वाड्रफनगर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांवों से सैकड़ों यात्री इस चौक से गुजरते हैं। लेकिन उनके इंतजार के लिए बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय की हालत चिंताजनक है — फर्श पर महीनों से झाड़ू नहीं लगी, चारों ओर गंदगी का अंबार है, और कूड़ेदान ओवरफ्लो होकर सड़कों तक फैल गए हैं।

सबसे चिंता की बात यह है कि चौक पर पीने के पानी की कोई सार्वजनिक सुविधा नहीं है। यात्रियों को महंगे दामों में दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदना मजबूरी बन चुका है। वहीं, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा का भी घोर अभाव है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। ना कोई ठोस कार्रवाई हुई, ना ही समस्याओं का समाधान।

जनता का कहना है कि लरंग साय चौक की यह बदहाल स्थिति नगर पालिका की नाकामी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को उजागर करती है। यदि समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो जनाक्रोश भड़कना तय है।

नगरवासियों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से चौक की सफाई व्यवस्था सुधारी जाए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए और शौचालय निर्माण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन और यात्री वर्ग को राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें