बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। थाना झिलमिली क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिनांक 15 जनवरी 2025 को ग्राम पटियाडांड निवासी अलीराम देवांगन ने थाना झिलमिली में सूचना दी कि उसकी बहन विमला अपने घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की। इस आधार पर थाना झिलमिली में अपराध क्रमांक 12/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी को साक्ष्य जुटाकर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
थाना प्रभारी नसीमुद्दीन के नेतृत्व में की गई जांच में पता चला कि मृतिका विमला का विवाद लहरू बरगाह नामक व्यक्ति से हुआ था। लहरू की बड़ी बेटी को विमला का बेटा भगाकर ले गया था, जिससे वह आक्रोशित था।
घटना की रात 14 जनवरी को मृतिका के परिजनों से विवाद होने के बाद लहरू ने गमछे से चेहरा ढककर घर की दीवार फांदी और अंदर घुसकर विमला का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान उसका गमछा मौके पर ही छूट गया। बाद में उसने दीवार की ऊंचाई बढ़वा दी ताकि किसी को शक न हो।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी लहरू बरगाह (पिता स्व. सीठू, उम्र 45 वर्ष, ग्राम पटियाडांड, थाना झिलमिली) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, थाना प्रभारी नसीमुद्दीन व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।