जिला पंचायत अध्यक्ष ने 48 घंटे में बदलवाया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गौरा और सत्तीपारा के ग्रामीणों ने भीषण गर्मी के बीच लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की थी।

ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए महज 48 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगवाकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी। इस त्वरित कार्रवाई से गांववासियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं और समय पर समाधान कर रही हैं। यह उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि “विष्णु के सुशासन में हर समस्या का समाधान किया जाएगा। शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।”

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें