बॉयफ्रेंड के साथ छोले-भटूरे खा रही थी लड़की, भाई ने दोनों को सरेआम बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक छोले-भटूरे की दुकान पर एक बड़ी घटना हुई, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इस घटना में एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को पीटा गया और इसकी वजह से बहुत हंगामा हो गया. इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया, बल्कि देशभर में इस पर चर्चा छिड़ गई.

लड़की ने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश की

बता दें कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ छोले-भटूरे खाने के लिए एक दुकान पर गई थी. यह दुकान राम मंदिर के पास कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में है. वहां पर लड़की का भाई, जो उसका पीछा कर रहा होता है. वह अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा. भाई ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड को साथ देखा तो वह गुस्से में आ गया. भाई और उसके दोस्तों ने बॉयफ्रेंड को दुकान पर ही पीटना शुरू कर दिया. जब लड़की बीच में आकर अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश की तो भाई के दोस्त ने उसकी बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और उसे भी बहुत मारा. इस दौरान बहुत सारे लोग वहां इकट्ठे हो गए और इस घटना को देखने लगे.

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

जब इस हंगामे की खबर पुलिस को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि चार लोग झगड़ा और मारपीट कर रहे हैं तो उन्होंने उन चारों को पकड़ लिया और हिरासत में रखा. पुलिस चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो को देखने के बाद लोगों के बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें