राज्यपाल ने दी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को भूमि, प्रशासनिक भवन व प्रशिक्षण केंद्र की सौगात

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के प्रथम सूरजपुर प्रवास के दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सूरजपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जिला चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने महामहिम को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभावी संचालन हेतु प्रशासनिक भवन, कर्मचारियों की व्यवस्था एवं जन-जागरूकता के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक आजीवन सदस्य बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

महामहिम राज्यपाल ने इन आवश्यकताओं को समझते हुए त्वरित स्वीकृति प्रदान की और जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन को शीघ्र भूमि आवंटित कर प्रशासनिक भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महामहिम ने सूरजपुर शाखा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए निरंतर सेवा कार्यों में समर्पित रहने का मार्गदर्शन दिया।

चेयरमैन श्री अग्रवाल ने इस स्वीकृति को जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया और महामहिम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन ओमकार पांडे, कोषाध्यक्ष श्रवण जैन, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन, डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में रेड क्रॉस के आजीवन सदस्यों संस्कार अग्रवाल, रंजन सोनी एवं लक्षणधारी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें