सैंया भये कोतवाल… सूरजपुर जिला अस्पताल में तबादले के बाद भी जमे लेखपाल ,करोड़ों की स्वीकृत राशि और मलाईदार पोस्टिंग बताई जा रही वजह

हाथोर समाचार (बिट्टू सिंह राजपूत) सूरजपुर। ‘सैंया भये कोतवाल’ वाली कहावत इन दिनों सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग पर सटीक बैठ रही है। जिला सिविल सर्जन अस्पताल में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 (लेखपाल) संजय सिन्हा का 26 जून 2025 को कोरिया जिले के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तबादला कर दिया गया था, लेकिन वे अब भी सूरजपुर की कुर्सी पर डटे हुए हैं।

गृहक्षेत्र में पदस्थापना के बाद भी रोजाना 60 किमी की यात्रा

संजय सिन्हा का गृहक्षेत्र भी पटना ही है, फिर भी वे वहां जॉइनिंग देने के बजाय प्रतिदिन करीब 60 किलोमीटर का सफर फोर-व्हीलर से तय कर सूरजपुर पहुंच रहे हैं। आमतौर पर कर्मचारी अपनी तबीयत खराब होने पर घर के पास की पोस्टिंग को प्राथमिकता देते हैं, मगर लेखपाल साहब को सूरजपुर ज्यादा भा रहा है।

शासन के सख्त निर्देश भी बेमानी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटरिया ने 11 जुलाई 2025 को आदेश जारी कर स्पष्ट कहा था कि स्थानांतरण आदेश का पालन अनिवार्य है और उल्लंघन की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद सूरजपुर जिला अस्पताल में आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है।

मलाईदार पद छोड़ने को तैयार नहीं लेखपाल साहब

सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2024-25 में जिला अस्पताल को करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका लाभ उठाने में लेखपाल साहब ने अपना अनुभव जमकर इस्तेमाल किया। यही वजह है कि वे सूरजपुर की मलाईदार कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते। विभाग के कुछ अधिकारी भी उनके पक्ष में पैरवी कर रहे हैं ताकि यह कुर्सी किसी नए कर्मचारी के हाथों में न जाए।

लोगों में चर्चा, कार्रवाई पर टिकी नजरें

जिला अस्पताल में तबादला आदेश की अवहेलना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर शासन के नियमों की अनदेखी कैसे हो रही है और विभागीय अधिकारी इसमें चुप क्यों हैं। अब देखना होगा कि शासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करता है या फिर मामला दबा दिया जाता है।

स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, मगर लेखपाल साहब की कुर्सी बचाने में जुटा सूरजपुर का स्वास्थ्य विभाग! तबादले के बाद भी जमे हैं लेखपाल साहब

लगातार….

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें