रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बाथरूम में अचानक गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई है, जिससे मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया है। उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अब उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट कर अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में तेजी से कदम उठाए हैं।

मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने चिंता जाहिर करते हुए इंटरनेट मीडिया पर लिखा “बाथरूम में गिरने के कारण रामदास सोरेन जी के मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है। उन्हें जल्द ही दिल्ली भेजा जा रहा है। मैं लगातार संपर्क में हूं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
इस घटना की खबर फैलते ही राज्य भर में चिंता का माहौल बन गया। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए लिखा “घाटशिला विधायक और झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी के मस्तिष्क में खून का थक्का जमने की खबर चिंताजनक है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों की टीम ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रांची से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है और परिवार सहित राज्य सरकार के तमाम मंत्री व अधिकारी उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।