सूरजपुर में दिनदहाड़े चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,घर के ताले टूटे, लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं ने शहर में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर भगवान श्रीराम के मानस भवन में हुई चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चोर पहले प्रणाम करता है और फिर चोरी करता है।

अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में लाखों की चोरी

तुरियापारा स्थित अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में एक कर्मचारी के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना ने कॉलोनीवासियों को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार किसी कार्य से गांव गया हुआ था और जब रात करीब 10 बजे घर लौटा, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया।

घर के भीतर प्रवेश करने पर पाया गया कि चोरों ने घर का कोना-कोना खंगालकर नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित बिश्रामपुर तहसील कार्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले भी इस कॉलोनी में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते वर्ष भी यहां एक साथ 10-15 घरों में चोरी हुई थी, जिससे यह इलाका चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है।

“भक्ति के बाद चोरी” – वायरल हुआ चोर का वीडियो

वार्ड क्रमांक 16 बड़कापारा स्थित राम चरित मानस भवन में हुई चोरी की घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर चोरी करने से पहले श्रीराम जी को दंडवत प्रणाम करता है, फिर दानपात्र से रुपए निकालता है और भवन में रखे फैन व पाइप आदि लेकर फरार हो जाता है।

बताया जा रहा है कि चोर ने भवन से लगभग 700-800 रुपये नगद समेत अन्य सामान चुराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर की यह हरकत सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग उसकी “भक्ति और बेईमानी” की विचित्र संगति पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और असुरक्षित इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं।बहरहाल पुलिस मामलों में जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें