बिलासपुर। गर्मी के छुट्टी के दौरान भी बच्चों के लिए क्लास संचालित की जायेगी। इस संबंध में डीपीआई की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को भी पत्र जारी किया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक 1 मई से होने वाली गरमी की छुट्टी के दौरान पांचवी और आठवी बोर्ड में फेल हो गये परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल क्लास संचालित की जायेगी।
1 जून से पांचवी और आठवी बोर्ड परीक्षा के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी। इससे पहले 30 अप्रैल तक पांचवी आठवी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये जायेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि कक्षा पांचवी आठवी के कमजोर छात्रों के लिए मई माह में विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 1 जून से पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण कर 30 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
डीईओ अनिल तिवारी ने बताया कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। हालांकि, ये कक्षाएं सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होंगी, जो कक्षा पांचवी और आठवी की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। उन्होने बताया कि बच्चो को ग्रेड के आधार पर उन्नयन किया जाना है। उन्होने बताया कि बच्चो को फैल या पास नही किया जाना हैं। बल्कि उन बच्चो के स्तर को उन्नयन किया जाना हैं।