राजधानी में DMF फंड से होगा समग्र विकास, हर स्कूल में स्मार्ट क्लास की तैयारी

रायपुर। जिले में समग्र और संतुलित विकास के उद्देश्य से जिला खनिज न्यास (DMF) फंड का योजनाबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। आज रायपुर जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में यह तय किया गया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनहितैषी, परिणामदायी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सक।

स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस बैठक में निर्णय लिया गया कि DMF फंड से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पोषण और जल संरक्षण जैसे बुनियादी क्षेत्रों में योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। 🔹 आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन और नए निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। 🔹 हर स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थापना के साथ PHC और CHC केंद्रों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 🔹 प्रार्थना शेड, बारबेड वायरिंग, शौचालय निर्माण और पौधारोपण जैसे कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाएगा।

CSR फंड का प्रभावी उपयोग बैठक में यह भी तय किया गया कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड का 50% हिस्सा सरकारी फंड में और शेष राशि से कंपनियां स्वयं सामाजिक कार्य करेंगी, ताकि उसका प्रभाव धरातल पर दिखाई दे। जल संरक्षण और नवाचार को बढ़ावा परित्यक्त खदानों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही वाटर क्रिटिकल ज़ोन में कॉकपिट तकनीक जैसे नवाचारों को बल दिया जाएगा।

ह्यूमन चेन से हर विधानसभा में पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनोखी पहल के तहत जिले की हर विधानसभा क्षेत्र में ‘ह्यूमन चेन’ बनाकर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, सांसद सुनील सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्यगण सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि DMF फंड जनता की धरोहर है और इसका उपयोग प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, यही शासन की प्राथमिकता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें