नई दिल्ली। खेल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उभरते क्रिकेटर प्रियजीत घोष का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, प्रियजीत जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मात्र 22 वर्ष की उम्र में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की असमय मौत से परिवार, दोस्त और क्रिकेट प्रेमी शोक में डूब गए हैं।

प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के रहने वाले थे। वह बंगाल की रणजी टीम में शामिल होकर एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देख रहे थे। उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत जिला स्तर से की थी और जल्द ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रियजीत ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें CAB की ओर से सम्मानित भी किया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने जो मेडल उस टूर्नामेंट में जीता था, वह अब भी उनके कमरे में सहेज कर रखा गया है।
प्रियजीत की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बंगाल के क्रिकेट हलकों में गहरा शोक छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।