इस शहर के वाटरफॉल शबाब पर, घूमने पहुंचे 5 लोग फंसे

कोरबा। छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. कोरबा जिले के तमाम वाटरफॉल इन दिनों शबाब पर नजर आ रहे हैं. प्रसिद्ध पर्यटनस्थल देवप्रहरी घूमने पहुंचे 5 लोग अचानक जलस्तर बढ़ने से फंस गए. राहत की बात रही कि इसकी सूचना मिलते ही संयुक्त रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद सभी 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जानकारी के मुताबिक, कोरबा के 2 युवक और 3 युवतियां देवप्रहरी घूमने आए थे. इस दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया और सभी जान खतरे में पड़ गई. पुलिस और प्रशासन ने सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया.

रेस्क्यू अभियान के दौरान तेज जलधारा के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें