यूपी की यह महिला बना रही 100 प्रकार का अचार, लाखों में है कमाई, राज्यपाल कर चुकी सम्मानित

सुल्तानपुर: अगर दिल में हौसला और जुनून हो तो कोई भी व्यक्ति किसी भी काम को आसानी से कर सकता है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की रहने वाली सविता श्रीवास्तव ने. जिन्होंने आचार बनाने के कार्य को पहले छोटे स्तर पर शुरू किया. उसके बाद उस व्यापार को आगे बढ़ाया और आज लाखों रुपए का व्यापार कर रही हैं. शिक्षा हो या व्यापार, आज हर जगह पुरुषों के साथ स्त्रियां भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और व्यवसाय में पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. ऐसी ही कहानी आज हम बताने वाले हैं सुल्तानपुर की सविता श्रीवास्तव की. जिन्होंने कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सरकार के सहयोग से व्यवसाय का बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार कर लिया है. दरअसल सविता ने अचार बनाने का काम शुरू किया है और इस अचार बनाने के काम में में कमाई के साथ-साथ काफी नाम भी कमा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस काम के जरिए सविता ने महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया है.

कभी मिलते थे ताने, आज समाज के लिए बनी प्रेरणास्रोत

लोकल 18 से बातचीत के दौरान सविता ने बताया कि उन्होंने जब आचार बनाने का काम 2010 में शुरू किया, तब आस पड़ोस के लोगों ने उनको खूब ताने सुनाए. लेकिन लोगों के ताने को इग्नोर करते हुए सविता अपने काम में दृढ़ संकल्पित होकर लगी रही. उसी का परिणाम है कि आज सविता स्वयं आचार बनाने के साथ-साथ कई अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे रही हैं और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी हैं.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें