सड़क सुरक्षा माह के तहत लटोरी चौकी में यातायात जागरूकता अभियान

बिट्टू सिहं राजपूत , सूरजपुर। लटोरी चौकी में पदस्थ नवीन चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता और उनकी टीम ने सड़क सुरक्षा माह के तहत एक सराहनीय पहल शुरू की है। जिले के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खासतौर पर चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस प्रयास में उन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है, जो यातायात नियमों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं।

यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी कर रही है। अरुण गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानून का सम्मान है, बल्कि इससे हमारी और दूसरों की जान भी सुरक्षित रहती है।

चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों ने चौकी प्रभारी और उनकी टीम के इस प्रयास की सराहना की। यह कदम पुलिस और आम जनता के बीच सकारात्मक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित हो रहा है। चौकी प्रभारी ने आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने की बात कही, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें