राजपुर में दर्दनाक सडक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से 11 माह के मासूम की मौत, माँ घायल।

हाथोर समाचार, राजपुर।
गुरुवार शाम राजपुर नगर के गांधी चौक पर एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 11 माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी माँ घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल में पीछे बैठी महिला की साड़ी बाइक के पहिये में फंस गई और वह गोद में बच्चे सहित सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान बगल से गुजर रहे ट्रक का पहिया बच्चे के ऊपर चढ़ गया।

घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, कुसमी के सेरेंगदाग निवासी सुरजीत कुमार (23 वर्ष) अपनी पत्नी सविता (20 वर्ष) और 11 माह के बेटे अंश कुमार के साथ अपनी ससुराल नवकी से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चे का इलाज कराने आ रहा था। वे मोटरसाइकिल क्रमांक CG30 G 4677 से राजपुर की ओर जा रहे थे।

गांधी चौक के पास सुरजीत ने रायपुर से असम जा रहे सीमेंट पुट्टी लोड ट्रक BR 01GG 6860 को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक की पिछली सीट पर बैठी सविता की साड़ी पहिये में फंस गई जिससे वह गोद में बच्चे सहित असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में महिला तो ट्रक से दूर गिरी, लेकिन मासूम अंश ट्रक के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसका दाहिना हाथ कुचल गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे और उसकी माँ को तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं, महिला को हाथ और कंधे में चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश यादव 29 वर्ष, निवासी तवटोरटारा, थाना महोदीनगर, जिला समस्तीपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह हादसा एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के पालन और सतर्कता की अहमियत को उजागर करता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें