तबादला: छत्तीसगढ़ शासन ने किया प्रशासनिक फेरबदल, इनका हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में 2 अवर सचिवों और 3 अनुविभागीय अधिकारियों को नए विभागों में पदस्थ किया गया है.आदेश के अनुसार इनका हुआ तबादला:दीपशिखा भगत जो अब तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अवर सचिव पद पर पदस्थ थीं, को स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ किया गया है।

शोभरण सिंह चौरागढ़े, जो सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव पद पर पदस्थ थे, को अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भेजा गया है.कुसुम कांत (अनुविभागीय अधिकारी) जो अब तक कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में पदस्थ थीं, को स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है.आनंद शुक्ला (अनुविभागीय अधिकारी) को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-4) में पदस्थ किया गया है।

केनस नायक, अनुविभागीय अधिकारी, को स्कूल शिक्षा विभाग से कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में स्थांतरित (Transfer) किया गया है.सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन पदस्थापना वाले विभाग में तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें