CG ASP Transfer List: सरकार ने नए साल से ठीक पहले प्रदेश के 13 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किया हैं। एएसपी के बड़े स्तर पर ट्रांसफर से प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था में कसावट लाने के मसले से लेकर जोड़कर देखा जा रहा है। कानून व्यवस्था पर विपक्ष ,सरकार पर हमलावर है। ऐसे में नए साल के ठीक पहले कानून व्यवस्थाओं में कसावट लाने के लिए एक साथ 13 एएसपी के ट्रांसफर किया गया हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इन अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में 13 एडिशनल एसपी के तबादले (CG ASP Transfer List) किए गए हैं, उनमें श्वेता श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रेल। पंकज चंद्राकर, कमांडेट कोरबा बटालियन। जयप्रकाश बढ़ई, असिस्टेंट कमांडेंट दुर्ग। रमा पेटल, असिस्टेंट कमांडेंट माना। हरीश यादव,एडिश्नल एसपी सक्ती। जयंत वैष्णव, एडिश्नल एसपी एसटीएफ बघेरा। विवेक शुक्ला, एएसपी अटल नगर रायपुर। राकेश कुमार कुर्रे, एएसपी पखांजूर। नीतीश कुमार ठाकुर, एएसपी कोरबा। प्रशांत शुक्ला, एएसपी ट्रैफिक रायपुर। पंकज पटेल, एएसपी कोरिया। नेहा वर्मा,जोनल पुलिस अधीक्षक बस्तर। उदयन बेहार, एएसपी ट्रैफिक जांजगीर।

