मंत्री नेताम के खिलाफ फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी से आदिवासी समाज आहत, होटल संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग

सूरजपुर। सोशल मीडिया पर की गई एक कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। सूरजपुर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने अंबिकापुर स्थित एक निजी होटल के संचालक कैलाश मिश्रा के खिलाफ सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कैलाश मिश्रा ने फेसबुक पर प्रदेश के कृषि मंत्री और आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। यह टिप्पणी 13 मई 2025 को की गई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पोस्ट को कई व्हाट्सएप ग्रुपों में भी साझा किया गया, जिससे व्यापक प्रतिक्रिया सामने आई।

आदिवासी समाज का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि पूरे समाज की गरिमा पर हमला है। प्रतिनिधियों ने इसे समाज को नीचा दिखाने और आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने की मंशा से किया गया सुनियोजित प्रयास बताया।

एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में समाज ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की टिप्पणियां समाज की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाली हैं और इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में गोंड समाज के अध्यक्ष विजय मरपची, सत्यनारायण सिंह, कौशल सिंह, लाल साय सिंह पावले, कुसुम सिंह, पुष्पा सिंह, देवपाल सिंह पैकरा, थउला राम ,सुरेश मरकाम ,संतोष सिहं, और मोहन सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें