बिट्टू सिहं राजपूत,सूरजपुर। पैसा डबल करने का लालच देकर 10 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इरफान अंसारी और विकेंद्र जगने के रूप में हुई है, जो जिले के अलग-अलग गांवों से लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये हड़प चुके हैं।

भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मलगा निवासी धजनाथ देवांगन ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को शिकायत दी थी कि इरफान अंसारी ने पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर उनसे 6 लाख रुपये नकद और 1.50 लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से ऐंठ लिए। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ग्राम मलगा निवासी महिबुद्दीन से भी आरोपियों ने 3 लाख रुपये इसी तरीके से ठगे। कुल ठगी की रकम 10 लाख 50 हजार रुपये पहुंच गई।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर भटगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी विकेंद्र जगने (32) बालाघाट, मध्यप्रदेश और इरफान अंसारी (32) दतिमा, थाना बिश्रामपुर का निवासी है। पूछताछ में दोनों ने धोखाधड़ी की बात कबूल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है, जिसमें कई अहम सबूत मिले हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। ठगी के अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है।