भीषण आग की चपेट में आईं दो यात्री बसें, अंबिकापुर में अफरा-तफरी ,जानिए

बिट्टू सिंह राजपूत ,सरगुजा। शहर के संजय पार्क के पास गुरुवार सुबह आग लगने की घटना में दो खड़ी बसें जलकर खाक हो गईं। कचरे के ढेर में लगी आग ने तेजी से फैलते हुए पास खड़ी बसों को चपेट में ले लिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय पार्क से लगे एक अहाते में सानिया नाम की दो बसें कई दिनों से खड़ी थीं। इन बसों के आसपास काफी मात्रा में कचरा जमा था। गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कचरे के ढेर में आग लगा दी। शुरुआत में यह आग छोटी थी, लेकिन कुछ ही देर में उसने पास खड़ी बसों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों बसों में आग भड़क उठी और वे धू-धू कर जलने लगीं।

आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तत्काल फायरब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना के चलते अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। आग बुझने के बाद ही आवागमन दोबारा शुरू हो सका। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों बसें पूरी तरह जल गईं, जिससे मालिक को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगाने वाले की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें