जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से ग्रामीणों की मिली गर्मी से राहत ,ग्रामीणों ने जताया आभार

सूरजपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण में लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज ग्राम पंचायत बगड़ा के दरिपारा में 100 केवी का नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाकर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी।

जानकारी के अनुसार दरिपारा में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब यह जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष को मिली, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को तुरंत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।

क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा प्रतापपुर जनपद क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान कर रही हैं। दरिपारा में ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जताई और जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें