सूरजपुर पंचायत चुनाव में हिंसा, दो पक्षों में मारपीट

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रुझान आने के साथ ही कई स्थानों पर तनाव की स्थिति बन गई है। महावीरपुर के बुथ क्रमांक 166 में वार्ड पंच प्रत्याशियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए और उनके सिर फूट गए।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने जयनगर थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रही है और जांच जारी होने की बात कह रही है।

क्या है दोनों पक्षों के आरोप?

पहले पक्ष के अनुसार, बिनय गुप्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जोड़कर मतदान करने पहुंचे थे। जब इसका विरोध किया गया तो नाराज होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि बिनय गुप्ता ने अपने चुनाव चिन्ह पर जबरन मतदान करने के लिए दबाव बनाया और मारपीट की। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें