दैनिक हाथोर समाचार,सूरजपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। “मोर खेल मोर गौरव” थीम पर सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में जिला स्तरीय तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें पुरुष टीम गजाधरपुर, करोटी, सूरजपुर, लटोरी, अनरोखा, ज्ञानसागर, गोंदा व पकनी तथा महिला टीम बरपारा, भटगांव, कुदरियापारा व सूरजपुर ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही डिप्टी कलेक्टर, क्रीड़ा अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मुख्य अतिथि विधायक पोर्ते ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का खेल समर्पण सभी के लिए प्रेरणा है। युवाओं को उन्होंने खेल भावना से खेलते हुए व्यक्तित्व व भविष्य को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विवेकानंद जी के कथन “हम जैसा सोचते हैं वैसा बनते हैं” को उद्धृत करते हुए सकारात्मक सोच और परिश्रम से जीवन में सफलता पाने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने फिट इंडिया शपथ दिलाई और खेलों को स्वस्थ जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया।
कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है, जबकि असली खुशी देश, समाज और परिवार की प्रगति में है। खेलों से आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का निर्माण होता है। उन्होंने युवाओं को नशामुक्ति और स्वच्छ पर्यावरण हेतु शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और फिटनेस व अनुशासन का महत्व समझाना है। इस अवसर पर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, ताइकांडो, वुशु, बैडमिंटन और कराते के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्री सोमेश लामा, श्री देवेंद्र कुमार, श्री टोमेंद्र पटेल, श्री प्रकाश कुमार और सुश्री मुन्नी को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।