धर्मेंद्र बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर्स में से एक हैं. वो 89 साल की उम्र में भी एक्टिंग में एक्टिव हैं. वो अपनी लाइफ खूब एंजॉय कर रहे हैं. वो फिट रहने के लिए वर्कआउट भी करते हैं. धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ पर्नसल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली प्रकाश कौर से और दूसरी हेमा मालिनी से. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं. जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी तो उनके चार बच्चे थे. आइए आपको हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की उम्र के बीच फासले के बारे बताते हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री से हमेशा लोगों का दिल जीता है. कई फिल्में साथ करने के बाद दोनों को प्यार हो गया था और इस कपल ने शादी कर ली थी.
कितना है फासला
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का फासला है. 13 साल का एज गैप होने के बाद भी दोनों ने 1980 में शादी कर ली थी. दोनों अपनी शादी में बेहद खुश हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज भी साथ में बेहद क्यूट लगते हैं. इस कपल की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. ईशा और अहाना दोनों ही अपनी लाइफ में सेट हो चुकी हैं.
प्रकाश कौर से 19 साल में की थी शादी
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. उस समय धर्मेंद्र की उम्र सिर्फ 19 साल थी. उनकी 1954 में शादी हुई थी. आज उनकी शादी को 71 साल हो गए हैं. पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर बेटे बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पेरेंट्स को विश किया है.बता दें प्रकाश और धर्मेंद्र के चार बच्चे दो बेटे और दो बेटियां हैं. दोनों बेटे सनी और बॉबी बॉलीवुड में हैं. दोनों शानदार एक्टर हैं. वहीं धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अजीता-विजिता एक्टिंग से दूर रहीं. वो अपनी फैमिली के साथ सैटेल हैं.अजिता यूएस में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं और विजिता इंडिया में रहती हैं.