पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो संग लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने किया रिएक्ट, बोले- भक्ति भाव भी मजाक बन गया

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अबतक कई सेलेब्स संगम घाट पर डुबकी लगा चुके हैं. इसमें अनुपम खेर, विक्की कौशल, रेमो डिसूजा, पूनम पांडे, मिलिंद सोमन, हेमा मालिनी, ईशा गुप्ता सहित कई अन्य सेलेब्स का नाम शामिल हैं. इस बीच शनिवार को पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने संगम तट पर स्नान किया. उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें ज्योति अपने पति पवन की तसवीर के साथ डुबकी लगाते दिखी. इस खास पल का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया. उनकी इस पोस्ट के ठीक एक दिन बाद एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

क्या पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के लिए लिखा ये पोस्ट?
पवन सिंह ने अपने एक्स पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वह फोन चलाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, लगता है आज के समय में किसी किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पत्नी ज्योति सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन सब इस पोस्ट को उनसे जोड़ रहे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लगता है फिर कुछ कांड हुआ है. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों के बीच क्या हुआ.

पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योति सिंह
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह थी. साल 2014 में नीलम और पवन की शादी हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने सुसाइड कर ली. साल 2018 में पवन ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. ये शादी भी नहीं चली और कुछ समय बाद उनकी शादी में अनबन हो गई. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर ज्योति सिंह ने अदालत का रुख किया. उन्होंने पवन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति ने अपने पति के लिए जमकर प्रचार किया था.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें