चुनाव के बिगुल के साथ दावेदारों की बढ़ी सक्रियता ,श्रीराम लला उत्सव में शामिल हुई चंद्रमणि देवपाल पैकरा

बिट्टू सिहं राजपूत , सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव के बिगुल बजते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हर इलाके में जिला और जनपद सदस्यों के दावेदार सक्रिय हो गए हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, ये दावेदार अब लगातार जनसंपर्क कर अपने चुनावी समीकरण मजबूत करने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र 12 से जिला पंचायत सदस्य के दावेदार चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है।

चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा ने दवनकरा बरपारा में श्री राम लला का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई । उन्होंने इस मौके पर रामायण भजन का आनंद लिया और गांववासियों के साथ उत्सव मनाया।
जहां वे क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद कर अपनी योजनाओं और वायदों के बारे में जानकारी दी। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल उम्मीदवारों को जनता के करीब लाते हैं, बल्कि उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और समर्थन का आधार भी बनते हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें