अंबिकापुर(Jashpur News) । जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। घटना 2 दिसंबर की है, जब गुड्डी पति लक्ष्मी दास वैष्णव अपनी जेठानी और देवरानी के साथ जंगल में सूखी लकड़ी लेने गई थीं।

सूखी लकड़ी तोड़ते समय उनका ध्यान पास बने मधुमक्खियों के छत्ते पर नहीं गया। जैसे ही उन्होंने लकड़ी खींची, मधुमक्खियों का झुंड भड़क गया और उन पर हमला कर दिया। बचाव के लिए उनकी जेठानी और देवरानी जमीन पर लेट गईं, लेकिन गुड्डी भागते हुए पास के तालाब में कूद गईं। तब तक मधुमक्खियां उन्हें कई जगह डंक मार चुकी थीं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
अस्पताल में चली गई जान
परिजनों ने उन्हें तालाब से बाहर निकालकर पहले घर पहुंचाया और हालत बिगड़ने पर पत्थलगांव अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद 3 दिसंबर को उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले की यह घटना लोगों में दहशत का कारण बनी हुई है।



