छत्तीसगढ़ में महिला सरपंच की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, जादू-टोने के शक में जेठ ने ही की हत्या

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

सायबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या का खुलासापुलिस जांच में सामने आया कि सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उनके जेठ पुस्तम सिंह सिदार ने की थी।

आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर सरपंच की हत्या की और खुद ही उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।घटना जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है। शुरू में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला था, लेकिन जब घर में मौजूद दूसरी महिला से सख्ती से पूछताछ की गई, तो पहले उसने खुद हत्या करने की बात कबूल की।

हालांकि, बाद में गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या उसके पति पुस्तम सिंह सिदार ने की थी।जादू-टोने के शक में हत्याआरोपी को शक था कि महिला सरपंच प्रभावती सिदार उसके परिवार पर जादू-टोना करवा रही थीं, जिससे परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब रहती थी।

इसी अंधविश्वास के कारण उसने हत्या की साजिश रची और कुल्हाड़ी से वार कर सरपंच की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें